Video: सुनिए, गीतकार आलोक मलासी की आवाज का जादू, खूबसूरत गढ़वाली गीत-सुख छाया, दुख छाया
उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी और गायक आलोक मलासी की आवाज में उनकी नई प्रस्तुति सुख छाया, दुख छाया का आनंद उठाइए।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी और गायक आलोक मलासी की आवाज में उनकी नई प्रस्तुति सुख छाया, दुख छाया का आनंद उठाइए। आलोक मलासी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं और देहरादून के जोगीवाला में रहते हैं। इस गीत को उन्होंने खुद की कंपोज किया है। राइजिंग उत्तराखंड के प्रोडक्शन में तैयार इस गीत को गीतकार मदन डुकलान ने लिखा है। संगीत संयोजक थपलियाल ब्रदर्स हैं। मुख्य कलाकार बिजेंद्र राणा और लक्ष्मी रावत हैं। अन्य कलाकारों में खुश्बू, दिविशा कुकरेती, नीमा कुकरेती के साथ ही ग्राम पंवाई विद्यालय के छात्र और छात्राएं शामिल हैं।



