Video: उत्तराखंड में धनोल्टी, चकराता सहित ऊंची पहाड़ियों में भारी बर्फबारी, मसूरी शहर में इंतजार, देखें अद्भुत नजारा

उत्तराखंड में मौसम ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। समूचे प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बारिश-बर्फबारी का क्रम जारी है। पहाड़ों में भारी हिमपात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग समेत दो दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बर्फबारी से बंद मार्गों को जेसीबी से सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। मैदानों में लगातार हो रही बारिश से शीत दिवस की स्थिति रही, जबकि पहाड़ों में सर्द हवा ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी।
देखें वीडियोः धनोल्टी में बर्फबारी के बाद का नजारा
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानी सोमवार को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। शुक्रवार की देर रात शुरू हुआ बारिश का क्रम सोमवार को भी जारी है। इस बीच ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के कई दौर हुए। देहरादून, हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हर्षिल, चौखंभा, धनोल्टी, नागटिब्बा, मसूरी, नैनीताल, मुनस्यारी समेत तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। चकराता के पास लोखंडी की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं।
उधर, कुमाऊं में रात से ही बारिश और हिमपात का क्रम बना हुआ है। नैनीताल के ऊंचाई वाले हिमालय व्यू और किलबरी क्षेत्र में सुबह बर्फबारी के बाद शीतलहर चल रही है। बागेश्वर जिले में कपकोट, ग्वालदम व पिनाथ की पहाड़ियों के साथ ही आसपास के गांवों में लगातार हिमपात का दौर जारी है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में रात से ही हिमपात जारी है। इससे थल-मुनस्यारी, दारमा और कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गए हैं।
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज सोमवार यानी 24 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्र के साथ मैदानी इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। साथ ही आज के लिए शीत दिवस घोषित करते हुए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 25 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही मैदानी क्षेत्र में कोहरा रहेगा। 26 जनवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
ये है अलर्ट
24 जनवरी को उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।