वीडियोः होली की मस्ती में इस जौनसारी गीत का उठाइए आनंद
आपके लिए होली के दिन शानदार जौनसारी लोकगीत प्रस्तुत किया जा रहा है। इस 'छोरी बालमा' गीत का आनंद उठाइए और मित्रों को भी सुनाइए।

आपके लिए होली के दिन शानदार जौनसारी लोकगीत प्रस्तुत किया जा रहा है। इस ‘छोरी बालमा’ गीत का आनंद उठाइए और मित्रों को भी सुनाइए। गीत के गायक सुनील चौधरी हैं। संगीत विकास बडेरी का है। निर्माता सुनीता शर्मा हैं और निर्देशक बाबूराम शर्मा हैं।
https://youtu.be/-OOTcUrrJ7c






भौत सुंदर गीत