Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 1, 2024

VIDEO: हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर का ग्राफिक एरा में पड़ा असर, स्थापना दिवस पर डॉ. कमल घनसाला और राखी घनसाला के गीतों का चला जादू

1 min read
एक दिन पहले मशहूर हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर के ग्राफिक एरा में पदार्पण का ऐसा असर हुआ कि ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला और वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनसाला ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर सबको चौंका दिया।

एक दिन पहले देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मशहूर हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर आए और सबको गुदगुदा कर चले गए। साथ ही छात्रों को मेहनत करने का पाठ पढ़ा गए। इस कलाकार के ग्राफिक एरा में पदार्पण का ऐसा असर हुआ कि ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला और वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनसाला ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर सबको चौंका दिया। मौका था ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 14 वें स्थापना दिवस का। इस दौरान टेक्निकल वर्ल्ड की हस्तियां एक नए अवतार में नजर आईं। डॉ. कमल घनशाला और राखी घनशाला ने अपने गीतों से ऐसा जादू चलाया कि लोग दंग रह गए। “ओ राही ओ राही रुक जाना नहीं तू कभी हार के…” जैसे गीत के जरिये डॉ. घनशाला ने कामयाबी की राह भी दिखाई और खूब वाहवाही लूटी।

समारोह की परम्पराओं को नया अंदाज देते हुए ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने आज  बदले अंदाज में नजर आए। उन्होंने भाषण से कहीं ज्यादा अहमियत गीत को दी। अपने पहले गाने “ …रूक जाना नहीं तू कभी हार के, कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के…” के जरिये ग्राफिक एरा की स्थापना से लेकर देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शामिल होने तक के सफर और राह की बाधाओं को बाखूबी बयान किया।

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उठी फरमाइश को उन्होंने नजरअंदाज नहीं किया। दूसरे गाने “एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है…” में ग्राफिक एरा में पहली बार ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला को लोगों ने मंच से गाते देखा और सुना। तकनीकी और प्रोफेशनल एजुकेशन की दुनिया की इन हस्तियों को बहुत जोश और सधे हुए अंदाज में मंच पर आवाज का जादू बिखरते देखकर शिक्षक, स्टाफ और अन्य लोग देर तक तालियां बजाते रहे।
ग्राफिक एरा में अब पांच दिन का सप्ताह
इस अवसर पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा में सप्ताह में पांच दिन कक्षाएं चलाने और एक दिन रिसर्च व छात्र-छात्राओं की कोर्स संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा की प्रतिस्पर्धा अब राज्य में किसी से नहीं है, उत्तर भारत के कुछ ही संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा है। रेस अब टाइट हो गई है, इसलिए हमें और ज्यादा उत्तरदायी, खुले मस्तिष्क और दूरदृष्टि के साथ अधिक परिश्रम करना होगा।

काटा गया केक
बीटेक ऑडीटोरियम में आयोजित इस समारोह में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला और वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती राखी घनशाला ने तालियों की गूंज के बीच एक विशाल केक काटा। समारोह में सबसे पहले कोरोना के कारण ये दुनिया छोड़ जाने वाले ग्राफिक एरा के सबसे पहले कर्मचारी चैत सिंह भंडारी, ह्यूमैनिटीज की एच.ओ.डी. डॉ. राज धर और आई.टी. के एच.ओ.डी. मनीष महाजन को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में चांसलर डॉ. आर सी जोशी, कुलपति डॉ. राकेश कुमार, रजिस्ट्रार ओंकार नाथ पंडित, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला और काफी शिक्षक शामिल हुए। संचालन साहिब सबलोक ने किया।
ग्राफिक एरा की साईकिल रैली 15 को
स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी से साईकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली सुबह 6.30 बजे युनिवर्सिटी परिसर से शुरू होकर सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक और घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पहुँचेगी। रैली में विश्वविद्यालय के शीर्ष प्रबन्धन के साथ ही शिक्षक, स्टाफ और छात्र-ंउचयछात्राएं शामिल होंगे। लोगो करे स्वस्थ्य रहने और कोरोना से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से साईकिल रैली निकाली जाएगी। करीब 25 किलोमीटर की साईकिल रैली के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने पूरे रास्ते पर यातायात सुचारु रखने समेत कई व्यवस्थाएं की हैं।
पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का ग्राफिक एरा में संवाद, छात्रों ने पूछे सवाल, हंसाने के अंदाज में दिए जवाब, वीडियो में देखें शो

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “VIDEO: हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर का ग्राफिक एरा में पड़ा असर, स्थापना दिवस पर डॉ. कमल घनसाला और राखी घनसाला के गीतों का चला जादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *