देखें वीडियोः देहरादून में सड़क पार करते ही गायब हुए अक्षय कुमार, आइटीबीपी में जवानों के साथ खेली बालीबाल

देहरादून की राजपुर रोड में गांधी पार्क के करीब अक्षय कुमार सड़क क्रॉस करते दिखे। पहले तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन जब तक लोग उन्हें पहचान पाते, तब तक अक्षय कुमार गायब हो गए। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, इसके बाद अक्षय करीब दो बजे आइटीबीपी परिसर पहुंचे। जहां हिमवीरों ने उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। आइटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा व उत्तरी फ्रंटियर के आइजी नीलाभ किशोर ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की मेंटोर निधि श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अक्षय का स्वागत किया।
रत्सासन के रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार दो फरवरी को देहरादून आए और वहां से मसूरी के लिए रवाना हुए। 15 दिन तक उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग मसूरी में की। मंगलवार को अक्षय मुंबई लौट गए थे। गुरुवार को वह वापस दून पहुंचे और सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान बालीवुड सुपरस्टार को अपने करीब देख हिमवीर, उनके स्वजन व व स्कूली छात्र गदगद दिखे। आइजी नीलाभ किशोर ने बताया कि कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए हिमवीर किस तरह देश की रक्षा के लिए मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि सेना व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान व उनके स्वजन से उनका विशेष लगाव रहा है। शारीरिक दक्षता पर भी उन्होंने विस्तार से बात की और जवानों को कई टिप्स भी दिए। आइटीबीपी महानिदेशक ने केंद्रीय विद्यालय के छात्रों व आइटीबीपी के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी की हसीन वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यह साउथ की फिल्म रत्सासन की रीमेक है। जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए यहां पहुंची थी। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बीती सात फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी। सीएम ने उन्हें उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने का प्रस्ताव भी उनके सामने रखा था। जिसको अक्षय ने स्वीकार किया था। उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता से प्रभावित अभिनेता अक्षय ने भविष्य में यहां अपना घर बनाने की बात भी कही थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।