Video: सीएम धामी पर आप कार्यकर्ताओं ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कहा- खुलेआम बांट रहे पैसे और साड़ी

इस मामले में आप पार्टी के खटीमा से प्रत्याशी एस एस कलेर ने आज विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर को एक ज्ञापन देते हुए खटीमा से बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की उम्मीदवारी को निरस्त करने की मांग की है। एस एस कलेर ने कहा कि पुष्कर सिहं धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लोगों को पैसे और जगह जगह साड़ी बांट रहे हैं। उन्होंने जहां सरेआम प्रलोभन देने का काम किया। साथ ही उन्होंने सत्ता का लाभ उठाते हुए पुलिस बल और अन्य सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार में किया।
एस एस कलेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर सिंह धामी सुबह 10 बजे से ना केवल खुलेआम प्रचार कर रहे थे, बल्कि प्रशासन का व्यक्तिगत फायदा उठाकर गलत इस्तेमाल भी किया। जिसका पूरा वीडियो शिकायत पत्र के साथ उन्होंने चुनाव आयोग को दिया। उन्होंने कहा कि जब उनको ऐसा करते हुए रोकने की कोशिश की गई तो पुष्कर सिंह धामी की ओर से उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन का ऐसा गलत इस्तेमाल करना सत्ता का गलत उपयोग होने के साथ ही शर्मनाक भी है। सत्ता में रहने के लिए बीजेपी किसी भी हद को पार करने को तैयार है। इसका आप पार्टी पूरी तरह विरोध करती है और उनकी उम्मीदवारी समाप्त करने के साथ ही उनपर जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग करती है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।