Video: सीएम धामी पर आप कार्यकर्ताओं ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कहा- खुलेआम बांट रहे पैसे और साड़ी
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का शोर भले ही थम गया है, लेकिन नेता अभी भी लोगों से मिलकर उन्हें अपने पक्ष में करने के जुगत में लगे हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा में लोगों से मिलने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। खटीमा से आप प्रत्याशी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का सीएम धामी के साथ नियमों को लेकर काफी विवाद भी हुआ। उन्होंने सीएम पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप भी लगा दया। कहा कि सीएम लोगों को पैसे और साड़ी बांट रहे हैं। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने दो वीडियो भी जारी किए, जबकि दोनों ही वीडियो में भीड़ और वाद विवाद चल रहा है। कहीं कोई नोट और साड़ी बांटते नहीं दिख रहा है। लोगों की भीड़ है। पुलिस भी मौजूद है। आप कार्यकर्ता सीएम पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं, सीएम उनके आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं।इस मामले में आप पार्टी के खटीमा से प्रत्याशी एस एस कलेर ने आज विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर को एक ज्ञापन देते हुए खटीमा से बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की उम्मीदवारी को निरस्त करने की मांग की है। एस एस कलेर ने कहा कि पुष्कर सिहं धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लोगों को पैसे और जगह जगह साड़ी बांट रहे हैं। उन्होंने जहां सरेआम प्रलोभन देने का काम किया। साथ ही उन्होंने सत्ता का लाभ उठाते हुए पुलिस बल और अन्य सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार में किया।
एस एस कलेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर सिंह धामी सुबह 10 बजे से ना केवल खुलेआम प्रचार कर रहे थे, बल्कि प्रशासन का व्यक्तिगत फायदा उठाकर गलत इस्तेमाल भी किया। जिसका पूरा वीडियो शिकायत पत्र के साथ उन्होंने चुनाव आयोग को दिया। उन्होंने कहा कि जब उनको ऐसा करते हुए रोकने की कोशिश की गई तो पुष्कर सिंह धामी की ओर से उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन का ऐसा गलत इस्तेमाल करना सत्ता का गलत उपयोग होने के साथ ही शर्मनाक भी है। सत्ता में रहने के लिए बीजेपी किसी भी हद को पार करने को तैयार है। इसका आप पार्टी पूरी तरह विरोध करती है और उनकी उम्मीदवारी समाप्त करने के साथ ही उनपर जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग करती है।




