विराट कोहली से एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने की शिष्टाचार भेंट, दिया निमंत्रण
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी मौजूद रहे। इन दिनों विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग ऋषिकेश में हैं। वह स्वामी दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित आश्रम में रुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने दयांद आश्रम पुहंचकर विराट कोहली से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली को डॉ. धस्माना ने एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामी राम की आत्मकथा पर आधारित पुस्तक ‘लिविंग विद द हिमालयन मास्टर’ और ‘मेडिटेशन : इट्स प्रैक्टिस’ भेंट की। डॉ. धस्माना ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को विश्वविदयालय में आने का निमंत्रण दिया। डॉ. धस्माना ने बताया कि विश्व ख्याति प्राप्त विराट कोहली ने बड़े ही सहज भाव से मुलाकात की। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के साथ अध्यात्मिक व ध्यान के दृष्टिकोण से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए ऋषिकेश आए हैं।पढ़ेंः पत्नी अनुष्का संग ऋषिकेश में हैं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, आस्था पथ पर किया मॉर्निंग वाक

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



