मखमली घास के मैदान ने ओढ़ी बर्फ की चादर, साहसिक खेल प्रेमियों को मिली सौगात, देखें शानदार तस्वीरें
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दयारा बुग्याल में जहां मखमली घास का मैदान अपनी सुंदरता के लिए लोगों को आकर्षित करता है, वहीं अब इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। देर से ही सही, लेकिन अब इस बुग्याल में ठीकठाक बर्फबारी हुई। इसका ही स्कीइंग और साहसिक पर्यटन से जुड़े लोग काफी समय से इतंजार कर रहे थे। अब प्रकृति ने सौगात के रूप में बर्फ की चादर पूरे दयारा बुग्याल बिछा दी है। 30 वर्ग किलोमीटर तक फैले दयारा बुग्याल में इन दिनों तीन से लेकर चार फीट तक बर्फ की चादर बिछी हुई है। ये साहसिक खेल स्कीइंग के लिए आदर्श स्थिति है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दयारा बुग्याल में कदम-कदम पर स्कीइंग की ढलान हैं। कई ढलान तो दो किलोमीटर तक लंबे हैं। बार्सू गांव से चार किमी. की दूरी पर दयारा बुग्याल का ही हिस्सा भरनाला में एक किमी लंबी ढलान है। जहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय युवाओं की ओर से इन दिनों स्कीइंग भी की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े बार्सू गांव के नवीन रावत कहते हैं कि विंटर गेम्स के लिए दयारा व भरनाला में आदर्श स्थितियां हैं। उनका कहना है कि स्कीइंग करने वाले पर्यटकों के लिए स्थानीय ट्रैकिंग संचालकों के पास सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। सरकारी स्तर से कुछ सुविधाएं ओर मिलें और बुग्याल का प्रचार हो तो इससे अच्छी स्कीइंग कहीं और नहीं हो सकती। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बार्सू गांव के स्थानीय युवा पुष्पेंद्र रावत, सुशील रावत, आलोक रावत, रितिक रावत,नवीन सिंह रावत की ओर से पिछले 3-4 दिनों से अपने स्तर से यहाँ स्कीइंग प्रशिक्षण कराया जा रहा है। दयारा की खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह लेने वाली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नजर आती हैं कई प्रमुख चोटियां
दयारा बुग्याल से गिडारा बुग्याल, बंदरपूंछ, काला नाग पर्वत, द्रोपदी का डांडा प्रथम व द्वितीय, श्रीकंठ पर्वत सहित कई प्रमुख चोटी नजर आती हैं। इसके साथ ही गंगा घाटी का मनोहारी नजारा भी यहां से दिखता है। सर्दियों के दौरान दयारा बुग्याल की शांति, जहां बर्फ से ढके परिदृश्य, पैरों के निशान और हिमालय की चोटी के दृश्य एक अविस्मरणीय अनुभव पैदा करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शीतकालीन खेलों की मांग
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय ग्रामीणों व प्रशिक्षित युवाओं की ओर से उत्तराखंड सरकार व पर्यटन विभाग से भरनाला मे शीतकालीन खेलों के आयोजन की मांग की जा रही है। ताकि, यहाँ रोजगार सृजन के अवसर पैदा किये जा सके। हालांकि, स्थानीय स्तर पर ही युवाओं की ओर से यहां लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उत्तरकाशी से प्रताप प्रकाश पंवार की रिपोर्ट।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।