विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने की नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग, जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युषसिंह ने ज्ञापन लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने जनपद में बढ़ती नशाखोरी के कारण आएदिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर भी चिंता जाहिर की। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नशे के व्यापार के चलते जिले के युवा नशे की लत में पड़ते जा रहे हैं। नशे के चलते आयेदिन असमय मौत का होना आमबात है। नशे की गिरफ्त में स्कूल, कालेज तथा इंस्टीट्यूट के छात्र सहित मलिन बस्तियां, पाश कालोनीवासियों के नागरिक सहित सरकारी विभाग के लोग भी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में कहा गया कि देहरादून में नशे में वाहन चलाना, वाहन चलाते हुए मोबाइल का उपयोग करना आम बात हो गई है। पुलिस भी नशा, स्पीड आदि रोकने में नाकामयाब है। आरोप लगाया गया कि नशे के अवैध कार्य में बड़े राजनेताओं एवं अफसरों का संरक्षण प्राप्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अवगत कराया गया कि गत महीनों में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों तथा महिला संगठनों उठाई थी। सभी लोगों ने एक स्वर से देहरादून सहित पूरे राज्य में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग की थी। मांग की गई कि नशाखोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर समाज को नशाखोरी से मुक्ति के लिए प्रयास तेज किए जाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन देने वाले में सीपीआई देहरादून के सचिव अनन्त आकाश,आरयूपी के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, महिला मंच की नेता निर्मला बिष्ट, सीआईटीयू के जिला महामंत्री लेखराज, आन्दोलनकारी परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, एआईएलयू के महामंत्री शम्भूप्रसाद ममगांई, वरिष्ठ आन्दोलनकारी मनोज ध्यानी, यूकेडी नेता ओमी उनियाल आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।