देहरादून में विभिन्न संगठनों ने कृषि कानून, बजट की प्रति जलाई
संयुक्त ट्रेड यूनियनों की ओर से नये श्रम कानून, बजट, कृषि कानून खिलाफ आज देहरादून में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कृषि कानून और बजट की प्रतियां जलाई गई। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एटक, सीटू, इंटक, एक्टू, एचएमए एस, बैंक, बिजली आदि संगठनों से जुड़े लोग राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के समक्ष एकत्र हुए और कृषि कानूनों तथा बजट की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आन्दोलन को किसान सभा, एसएफआई ने भी समर्थन किया।
इस अवसर पर इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व एवं कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, एटक के प्रदेश महामंत्री अशोक शर्मा, सीटू महामन्त्री लेखराज, किसान सभा के जिला महामंत्री कमरूद्दीन आदि ने कहा कि जनविरोधी बजट तथा नये श्रमकानूनों को तत्काल निरस्त किया जाए।
इस अवसर बैंक यूनियन के एसएस रजवार, चाय बगान यूनियन की चित्रा गुप्ता, इफ्टू के केपी चन्दोला, एसएफआई शैलेन्द्र, सीटू के रविन्द्र नौडियाल, एपी अमोली, शिवा दुबे, बीरेन्द्र नेगी, राजेन्द्र पुरोहित, धीरज भंडारी, ईश्वर पाल, दीपक शर्मा, रामराज पाल, माला गुरूंग, सुधा देवली, अनन्त आकाश, नरेन्द्र कुमार, रबैगा, आशुतोष, कमलेश, सोनाली, नीलम, सुमन, एकान्त, चम्पादेवी, प्रभादेवी आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।