अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर पौड़ी गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में प्रांतीय भाषा संवंर्द्धन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में छात्र और छात्राओं ने बढ़चढ़कर शिरकत की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे प्रतियोगिता के विषय
प्रतियोगिता में मातृभाषा गढ़वाली, कुमाऊंनी भाषा के कथन, व्याकरण शब्दावली पर क्विज के साथ साथ संस्कृति संवर्द्धन पर जागरूकता आधारित विषय रखे गए। साथ ही गढ़वाली, कुमाऊंनी भाषा व संस्कृति संवर्द्धन पर आधारित पोस्टर, वीडियो संदेश, स्वरचित लेख, काव्य गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे विजेता
क्विज प्रतियोगिता में काजल सती प्रथम स्थान पर, दीपक चन्द्र द्वितीय स्थान पर, सोनिया बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में काजल सती प्रथम स्थान पर, ज्योत्सना डबराल द्वितीय स्थान पर, अंजली रावत तृतीय स्थान पर रहे। संदेश विडियो प्रतियोगिता में अंशिका केष्टवाल प्रथम स्थान पर, दीपक चन्द्र द्वितीय स्थान पर,हेमलता रावत तृतीय स्थान पर रहीं। स्वरचित लेख, काव्य, गीत प्रतियोगिता में रिया चैधरी प्रथम स्थान पर, आरूशी केष्टवाल द्वितीय स्थान पर, कीर्ति तृतीय स्थान पर रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनय देवलाल ने प्रतियोगिताओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यार्थियों से प्रांतीय भाषा गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी के संवर्द्धन और विकास में योगदान के लिए प्रयासरत रहने को कहा। कार्यक्रम अधिकारी व संचालक डा. उषा सिंह ने किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. भोलानाथ ने चयनित प्रतिभागियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहने के लिए कहा। कार्यक्रम में मनीषा सरवालिया, गिरीष चन्द्र, सतकुमार व आशीष धीमान आदि मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।