उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, देहरादून में खुशनुमा के लगा पहला टीका, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को गांधी शताब्दी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पहला टीका खुशनुमा नाम की महिला को लगाया गया। उन्होंने टीकाकरण अभियान को गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बताते हुए सभी से टीका लगाने की अपील की।
उन्होंने का कि गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस टीकाकरण से मां के साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु की भी सुरक्षा होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गर्भवतियों को सुरक्षित रखने के लिए राज्यभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सरकार दिसंबर माह तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृतसंकल्प है।
राजपुर रोड विधायक खजानदास ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता है। आपसी समन्वय एवं सहयोग से हम लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। विधायक ने कहा कि टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में दून महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय टीम पूरी तरह से जुटी हुई है। ताकि वैश्विक महामारी से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ सभी को अन्य सावधानियां बरतते हुए कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि खुशनुमा नाम की गर्भवती महिला को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीका पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हेंं टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. शिखा जंगपांगी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय, नोडल अधिकारी डा. प्रवीण पंवार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. विकास शर्मा, वैक्सीनेटर सरला थपलियाल, यज्ञदेव थपलियाल, देवेंद्र पंवार, कोविन टेक्निकल टीम से अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।