उत्तरकाशी पुलिस ने किया साईबर अपराध के एक शातिर ठग को गिरफ्तार
उत्तरकाशी पुलिस ने साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ओएलएक्स में स्कूटी बेचने के नाम पर उसने 80 हजार रुपये की ठगी की थी। इस मामले में पुजारगांव ब्रह्मखाल निवासी गिरीश कुमार ने संबंधित राजस्व चौकी में 17 नवंबर को की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह मामला पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने रेगुलर पुलिस धरासू थाने को सौंप दी थी।
इस मामले में पुलिस ने पेटीएम अकाउंट की जानकारी जुटाकर 15531 रुपये पेटीएम में होल्ड करवाये। पुलिस टीम द्वारा उक्त पेटीएम अकाउंट से अन्य बैंक खातों की केवाईसी डिटेल प्राप्त की। साथ ही खाताधारकों के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद राजस्थान से 18 नवंबर को पुलिस टीम ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मुश्ताक पुत्र मजीद निवासी साकीपुर न्याणा थाना गोविन्दगढ़ जनपद अलवर, राजस्थान के रूप में हुई।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया गया कि वह विभिन्न स्थानों से भिन्न भिन्न मोबाईल नम्बरों से लोगों को कॉल कर उनके बैंक खाते की डिटेल लेता था। इसके बाद वह उनके पैसे अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करता था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।