ग्राफिक एरा में उत्तरांगम-24, युवा डिजाइनरों के नये परिधानों की रैंप में धूम
देहरादून में ग्राफिक एरा के युवा डिजाइनरों ने परिधान के क्षेत्र में एक नई क्रांती का आगाज किया है। इन डिजाइनरों के बनाए परिधानों ने रैम्प पर आज लोगों को हैरत में डाल दिया। यह परिधान इस तरह तैयार किए गए हैं, जो कई तरह की शारीरिक कमियों को छुपाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरांगम-24 ‘सस्टेनेबिलिटि-ए ग्लोबल गोल्ड थीम’ पर आयोजित किया गया उत्तरांगम में विभिन्न प्रकार के परिधानों को पहन कर मॉडल्स रैम्प वॉक में जल्वा बिखेरते दिखाई दिए। तैयारशुदा परिधानों को देख के ऐसा लग रहा था, जैसे अनुभवी डिजाइनरों ने डिजाइन किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फैशन शो में युवा डिजाइनारों ने दर्शकों को हाई फैशन डिजाइन का एहसास कराया। इसमें डिजाइनरों ने अपने-अपने इंस्परेशन के हिसाब से विभिन्न डिजाइन को तैयार किया। इसमें जिज्ञासा अरोड़ा के अर्द्धनारेश्वर, रिद्धी गुप्ता, निहारिका कपिल के नवरस, वंशिका अरोड़ा के थय्यम, ईशिता मित्तल के एसेंस ऑफ फ्लोरा, ज्योति शर्मा के यूनिसेक्स कॉस्टट्यूम, तान्या राना के इल्युजन गार्मेण्ट्स, वैश्नवी गुप्ता के रेनेसा, साक्षी रावत के साइबर पंख आदि बेहतरीन डिजाइन शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं को रचनात्मक बताया और उनके बनाए गए डिज़ाइनस की तारीफ की। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला ने कहा कि छात्र- छात्राओं ने हैंप और नैटल से भी परिधान बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अनूठे फैशन शो को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन डिपार्टमेण्ट ने आयोजित किया। फैशन शो का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर में किया गया। फैशन शो में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर प्रो. आर. गौरी, एचओडी अमृत दास, बाज़ार इंडिया के ज़ोनल हेड नीरज कुमार, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइन, न्यू दिल्ली की डॉ. कुसुम चोपड़ा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की शशि चौधरी, फैशन डिजाइनर खुशी चौहान, शिक्षक, अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।