उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट, आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल के मुकाबले

उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में आयोजित किए जा रहे अंतर क्रिकेट टूर्मामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले आज छह अप्रैल को खेला जाएंगे। दून सुपर किंग, दून लायंस, दून चैंपियन और दून किंग राइडर ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल आज रविवार छह अप्रैल को महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल दून सुपर किंग बनाम दून किंग राइडर व दूसरा सेमीफाइनल मैच दून लायंस बनाम दून चैंपियन के बीच खेला जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले मैच के पांचवे दिन शनिवार को लीग के अंतिम दो मैच खेले गए। इसमें दून लायंस ने 70 रन से विजयी प्राप्त की व दून सुपर किंग ने 02 विकेट से मैच जीता। मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दिगंबर नेगी और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मैच दून लायंस ओर दून किंग राइडर के बीच हुआ। दून लायंस ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 216 रनों जा विशाल स्कोर खड़ा किया। दून लायंस की तरफ से संदीप गौतम ने 54, राजू पुसोला ने 47 रन बनाए, विकास गुसाईं 39, योगेश सेमवाल 32, नागेन्द्र नेगी 4, अंकित चौधरी ने 7 रन बनाए। इसके अलावा टीम के खाते में 33 रन अतिरिक्त आए। दून किंग राइडर की तरफ से मनीष डंगवाल और अभिषेक मिश्रा ने दो-दो विकेट और पारस नेगी ने 01 विकेट लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जवाब में दून किंग राइडर ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 बनाए। दून किंग राइडर की ओर से मनीष डंगवाल ने सबसे अधिक 43 रन बनाए इसके अलावा ठाकुर नेगी 21, अरविंद रावत ने 18 रनों का योगदान दिया। दून लायंस की ओर से संदीप बड़ोला ने 3, विकास गुसाईं व राजू पुशोला ने 2-2 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच दून चौंपियन और दून सुपर किंग के बीच हुआ। दून चौंपियन पहले खेलते हुए 15.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। दून चैंपियन की ओर से सुनील कुमार ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, इसके अलावा शक्ति बर्थवाल ने 17 और सोबन गुसाईं ने 14 का योगदान किया। दून सुपर किंग की ओर से सुरेन्द्र डसीला ने 3 विकेट, अभय कैंतुरा ने 2 और मनबर सिंह रावत, हर्षमणि उनियाल, कुलदीप रावत ने 1-1 विकेट लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जवाब में दून सुपर किंग ने 13.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन बना दो विकेट से मैच जीता। अभय कैंतुरा ने सर्वाधीक 20 रन, अजय भट्ट ने 18, मनमोहन शर्मा 15 और शैलेन्द्र सेमवाल ने 12 रन की पारी खेली। दून चैंपियन की ओर से सोबन गुसाईं, शिवेश शर्मा, शक्ति बर्थवाल ने 2-2 विकेट और सुनील कुमार ने एक विकेट लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दूसरे मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने कहा कि खेल हमें न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना जैसे जीवन-मूल्यों को भी मज़बूत करता है। और जब पत्रकार, जो समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं, इस तरह के आयोजन में एकजुट होते हैं, तो वह सिर्फ एक खेल नहीं रहता। वह एक संदेश बन जाता है कि हम प्रतिस्पर्धा में भी एकता और सद्भाव बनाए रख सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से जो ऊर्जा, जो उत्साह और जो आपसी समझ बनी है, वह निश्चित रूप से आपकी पत्रकारिता में भी सकारात्मक असर डालेगी। मैं सभी टीमों को उनके खेल के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन असली जीत उस मुस्कान की होती है जो मैदान में खेलते वक्त चेहरे पर झलकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया। कामेंट्री वीके डोभाल और राजेश पोल खोल बहुगुणा ने निभाई। अंपायर की भूमिका पंकज, मिक्की और स्कोरर की भूमिका दीपक ने निभाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मो. असद, संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।