फूलदेई पर बच्चों संग लोकरंग से महका उत्तरांचल प्रेस क्लब
गढ़-कुमाऊं की आस्था की प्रतीक देवडोली और ‘छंतोली’ के साथ क्लब पहुंचे बच्चों ने पुष्पवर्षा की और क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार के द्वार पर परंपरानुसार ताजे फूल रखे। इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में रंगोली आंदोलन के संस्थापक रंगोली आंदोलन के शशिभूषण मैठाणी ने कहा कि बसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए, सभी की यह कामना है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि फूलदेई पहाड़ और मैदान दोनों के लिए विभिन्न क्षेत्रों, मसलन- पुष्प उत्पादन, रिंगाल उत्पादन, टोकरियों के निर्माण जैसी तमाम आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का भी माध्यम बन सकता है। लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व क्लब के पूर्व सदस्य मनीष शुक्ला ने कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण और नई पीढ़ी को उससे जोड़ने की दिशा में इस तरह की छोटी-छोटी पहल भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। क्लब के संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती ने कहा कि प्रेस क्लब में पहली बार फूलदेई मनाई गई है। फूलदेई उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने सभी बच्चों का स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। क्लब कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संतोष चमोली, हिमांशु बहुगुणा, केएस बिष्ट, दीपक बड़थ्वाल आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।