बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के लिए मैच के आधार पर चयनित होगी उत्तराखंड की अंडर 19 टीम
बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड की अंडर 19 टीम के चयन की कसरत शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि जनवरी में घरेलू सत्र शुरू हो जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड की टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए मैच को आधार बनाया जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीएयू ने गढ़वाल और कुमाऊं जोन में ट्रायल मैच कराने का फैसला लिया है। इसके लिए हर जिले से टीम बनाकर खिलाड़ियों की सूची एसोसिएशन के देहरादून कार्यालय मंगवाई गई है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एसोसिएशन पांच दिसंबर तक हर हाल में सूची उपलब्ध कराएंगी। हर टीम में 17 खिलाड़ियों के नाम दिए जाने हैं। कुमाऊं जोन में काशीपुर और गढ़वाल जोन में देहरादून में 7 दिसंबर से ट्रायल मैच आयोजित होंगे। दोनों जोन में ट्रायल मैचों के आधार पर फाइनल ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार की जाएगी। फाइनल ट्रायल के बाद कैंप के लिए खिलाड़ियों का चपन किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि गढ़वाल जोन में खिलाड़ियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए देहरादून से तीन और हरिद्वार से 2 टीमें ट्रायल मैचों में शामिल होंगी। उत्तरकाशी, टिहरी, पोड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग से एक-एक टीम प्रतिभाग करेगी। कुमाऊं जोन से जोनल ट्रायल मैच में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की दो-दो टीमें प्रतिभाग करेंगी। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत से एक-एक टीम शामिल होंगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।