रोलर स्केटिंग की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, जीते चार स्वर्ण और दो रजत पदक, तीन खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल
उत्तर प्रदेश के गौरखपुर स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल में आयोजित सीआईएससीई क्षेत्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के रोलर/इनलाइन स्केटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सेंट ज्यूड्स देहरादून के इनलाइन स्केटर्स आदित्य जौहरी ने दो स्वर्ण, समर वैली स्कूल की निशिता भट्ट ने दो स्वर्ण और द आर्यन स्कूल के मो. अफ्फान ने दो रजत पदक जीते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही इन तीनों खिलाड़ियों ने मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली आगामी सीआईएससीई-2024 नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट कटा लिया है। क्षेत्रीय प्रतियोगिता कि 23 से 25 अगस्त 2024 तक आयोजित की गई थी। इसमें उत्तराखंड जोन के 17 स्केटर्स ने प्रतिभाग किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार गुप्ता, रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के यति गुप्ता और गुलाब चौधरी ने इन खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही देहरादून लौटने पर इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित भाटिया, जतिन भट्ट, मोहिता जैन, अक्षत, अमित धीमान उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।