दिल्ली एनसीआर के उत्तराखंडी भू कानून के समर्थन में कल उत्तराखंड सदन में देंगे धरना, कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप करेंगे प्रतिभाग, आप को लेकर कही ये बात
दिल्ली एनसीआर के उत्तराखंडी कल 18 अगस्त को भू कानून के समर्थन में उत्तराखंड सदन पर धरना देंगे। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि धरना उत्तराखंड भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भू- कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाना समय की सबसे बड़ी मांग है। राज्य बनते ही सन 2000 में इसे लागू किया जाना चाहिए था। अब इसमें 21 वर्ष ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इस कानून को जल्द से जल्द लागू करें, ताकि उत्तराखंड की कीमती जमीन की लूट बंद हो सके। आने वाले समय में वहां के स्थानीय नागरिक बेघर होने से बच सकें। उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं किया गया तो उत्तराखंड का पृथक राज्य का दर्जा दिया जाना फिजूल हो जाएगा। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय उत्तराखंड प्रवासियों से इस जन संघर्ष में उदारता पूर्वक शामिल होने की अपील की है।
ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री के रूप में कर्नल कोठियाल का नाम घोषित किए जाने पर कड़ा तंज कसा। उन्होंने कहा कि- ना नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की घोषणा को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताया। धीरेंद्र प्रताप ने दावा किया उत्तराखंड में कांग्रेस की लहर चल रही है और जिस दिन भी राज्य में चुनाव होंगे, भाजपा का तो सूपड़ा साफ हो जाएगा। आप जैसी अवसरवादी पार्टियां भी अपना खाता तक ना खोल सकेंगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सही कहा धीरेन्द्र प्रताप जी ने आज कांग्रेस की लहर है