उत्तराखंड में अभी बारिश से नहीं मिलेगा छुटकारा, अक्टूबर माह के पहले सप्ताह भी होगी बारिश, यलो अलर्ट
उत्तराखंड में अभी बारिश से छुटकारा मिलना मुश्किल है। अभी गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश का क्रम अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक भी रहेगा।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/09/बारिश-2.jpg)
उत्तराखंड में इस बार मानसून की बारिश देर से आई तो अब समापन भी देरी से होने जा रहा है। अगस्त माह में मानसून की बारिश कहीं कहीं होती थी, लेकिन पूरे माह उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश होती रही। वहीं, सितंबर माह में भी बारिश का दौर जारी है। हालांकि अब बारिश लगातार नहीं हो रही है। किसी इलाके में बारिश हो रही है तो कहीं धूप निकल रही है। धूप के गर्मी बरकरार है। साथ ही ज्यादा बारिश वाले स्थानों पर सुबह और शाम को सर्दी का अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक अक्टूबर तक कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन और तेज बौछार से साथ हो सकती है। इनमें कुमाऊं के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली भी चमकेगी। दो और तीन अक्टूबर को भी राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। पर्वतीय जिलों में तो आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।