उत्तराखंड बनाम दिल्ली मॉडलः मदन कौशिक ने स्वीकारा चैलेंज, मनीष सिसोदिया ने खुली बहस की तारीख और स्थान किया नियत
उत्तराखंड बनाम दिल्ली मॉडल को लेकर उत्तराखंड सरकार और दिल्ली सरकार के बीच चल रहा द्वंद्व अब खुली बहस तक पहुंच गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खुली बहस के चैलेंज को उत्तराखंड के कैबिनेट और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की ओर से स्वीकार करने पर अब मनीष सिसोदिया ने इसकी तारीख और स्थान तय कर दिया है। चार जनवरी को वे खुली बहस के लिए देहरादून आ रहे हैं। यहीं उन्होंने मदन कौशिक को पहुंचने की खुली चुनौती दी है।
हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड और दिल्ली मॉडल पर चर्चा के लिए उत्तराखंड के नेताओं को खुली बहस के लिए आमंत्रित किया था। इससे पहले मनीष सिसोदिया यूपी के मंत्रियों को भी ऐसी चुनौती दे चुके हैं। उनकी चुनौती के संबंध में जब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने भी इसे स्वीकारने संबंधी बयान दिया। इस बयान का वीडियो मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया है। इसमें मदन कौशिक बोल रहे हैं-वो जहां चाहे आ सकते हैं। चाहे वो यहां आएं या हमें चाहे तो हम दिल्ली में जा सकते हैं। वे जहां चाहें वहां हम तैयार हैं। हम दिल्ली में तैयार हैं। हम दिल्ली में गिनवाएंगे। हमने शो कम कहा है।
मदन कौशिक के इस बयान के बाद उत्साहित होकर मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक को खुली बहस के लिए चार जनवरी का समय दिया है। साथ ही उन्होंने मदन कौशिक के खुली बहस के लिए राजी होने पर खुशी जताई। उन्होंने ट्विट किया कि- वह चार जनवरी को देहरादून में रहेंगे। यहां उत्तराखंड की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि पर हुए काम पर सार्थक चर्चा होगी।
उन्होंने आगे लिखा कि- इसके बाद छह जनवरी को को मैंने उन्हें दिल्ली में अवरिंद केजरीवाल के काम देखने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने देहरादून में बहस के लिए चार जनवरी की सुबह 11 बजे का समय नियत किया है। इसके लिए आइआरडीटी के प्रेक्षागृह में उपस्थित रहने को कहा है।
इसके बाद मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र भेजकर खुली बहस की जानकारी भी दी है। देखिए पत्र-
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।