महिला सीनियर वन डे टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित, जानिए किसे मिला मौका
बीसीसीआइ की ओर से आगामी चार मार्च से चार अप्रैल तक महिला सीनियर वन डे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

बीसीसीआइ की ओर से आगामी चार मार्च से चार अप्रैल तक महिला सीनियर वन डे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ये मैच राजकोट में खेले जाएंगे। इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने भी राज्य की सीनियर महिला क्रिकेट टीम घोषित कर दी।

उत्तराखंड की घोषित क्रिकेट टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें दो खिलाड़ी स्टैंड बाइ के रूप में हैं। सीएयू के सचिव महिम वर्मा के मुताबिक उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अंजू तौमर को बनाया गया है। वहीं, विकेटकीपर कंचन परिहार को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।





