नशे के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ का अभियान, प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन के जखीरे के साथ तस्कर दबोचा

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने का लक्ष्य रखा है। इस पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल को इस संबंध में निर्देश दिए। इसके लिए राज्य स्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने कल देर रात में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार क्षेत्र में पनियाला कट हाईवे के पास से एक बाइक सवार को रोककर उसके कब्जे से नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी की पहचान अफजल अहमद पुत्र जीशान अहमद निवासी ग्राम टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में की गई। बताया गया कि वह इन कैप्सूल और इंजेक्शन को हरिद्वार में बेचने के लिए जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि एसटीएफ लगातार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक इस अभियान के तहत सात मामलों में 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इसमे छह किलो गांजा, 21886 नशीले इंजेक्शन, 18750 नशीले कैप्सूल एवं 782 ग्राम चरस की बरामदगी की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। इसके लिए उन्होंने टेलीफोन नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। ताकि लोग इन नंबर पर संदिग्धों की जानकारी दे सकते हैं। ये नंबर 0135 – 2656202 और 9412029536 हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।