Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ी अवैध हथियार की फैक्ट्री, अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। इनके पास के भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए। दावा किया गया है कि उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत समूचे उत्तर प्रदेश में ये लोग अवैध हथियारों की तस्करी करते थे। इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को एसटीएफ के एसएसपी ने 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसटीएफ व थाना कुण्डा व बाजपुर पुलिस ने एक ज्वांइट ऑपरेशन के तहत बाजपुर थाना क्षेत्र से अवैध हथियारों के तस्कर गुच्छन व शाहिद उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया। इनके द्वारा बाजपुर क्षेत्र में एक हथियारों की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था। इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस व उनको बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि उत्तराखंड एसटीएफ जनपद उधम सिंह नगर में हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित होने गोपनीय सूचना काफी समय से मिल रही थी। इस आधार पर कल रात्रि एसटीएफ को एक आर्म्स डीलर के बाजपुर काशीपुर आने की सूचना मिली। इसपर टीम ने उसे एक तंमचे के साथ ढेला पुल के पास गिरफ्तार किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूछताछ में उसने बताया कि बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस पर वहां छापा मारकर भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, पिस्टल, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे पिछले 2 वर्ष से यहाँ पर हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे। यहाँ से यूपी, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो का विवरण
1. गुच्चन पुत्र शब्बीर निवासी लालपुर बीबी, टांडा बदली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश।
2. शाहिद उर्फ पप्पी पुत्र मौ ताहिर, निवासी नगीना जिला बिजनौर।
बरामद माल का विवरण
निर्मित व अर्धनिर्मित सेमीऑटोमैटिक पिस्टल,तंमचे 30, कारतूस 25 मैगजीन व हथियार बनाने के भारी उपकरण बरामद (भट्टी, नाल-02,स्प्रिग-73,पेंच-32, ट्रेगर-48, कमानी-08,कारतूस-25 कारतूस, व अन्य उपकरण जो कि अवैध असलाह बनाने में प्रयोग किये जाते हैं। इसके साथ ही मोटरसाइकिल स्प्लेंडर भी बरामद की गई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *