Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 22, 2025

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया एक और फर्जी आधार सेंटर का भंडाफोड़, संचालक सहित दो गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और फर्जी आधार सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में सेंटर के संचालक और एक आपरेटर को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि वे कई फर्जी वेबसाइटों के जरिए जाली जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने का धंधा कर रहे थे। आधार सेंटर से कई व्यक्तियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के संबंध अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ होने का अंदेशा है। उनके पास से एयरटेल पेमेंट बैंक की फर्जी मोहर के साथ कई व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र को भी बरामद किया गया है। इससे पहले भी दिसंबर माह में एसटीएफ ने ऋषिकेश क्षेत्र में इसी तरह के फर्जी सेंटर का पर्दाफाश किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शिकायत पर की थी जांच
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ को सूचना मिली थी कि देहरादून जिले में सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में कई व्यक्तियों के जन्म प्रमाण पत्र फर्जी वेबसाइटों के आधार पर तत्काल तैयार किए जा रहे हैं। इन जाली जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर नए आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। इस सूचना की तस्दीक के लिए एसटीएफ की एक टीम को तैयार किया गया। इस टीम ने सेलाकुई क्षेत्र में जाकर जांच की गई तो पाया कि संबंधित आधार सेंटर इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बरामद किए गए ये दस्तावेज व सामग्री
इस पर एसटीएफ टीम ने सीएससी सेंटर में छापा मारकर उसके संचालक ऑपरेटर को गिरफ्तार किया। छापे के दौरान आधार सेंटर से कई व्यक्तियों के विभिन्न राज्यों के सरकारी चिकित्सालय की मोहर के साथ जारी किए गए कई लोगो के जाली जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए गए। इसके अलावा 26 व्यक्तियों के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऐसे तैयार करते हैं फर्जी दस्तावेज
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि उनके बिहार और झारखंड में कई व्यक्तियों के साथ संपर्क हैं। जो कि उनके लिए फर्जी वेबसाइट तैयार करते हैं। उन वेबसाइट पर किसी व्यक्ति का नाम, पता, उम्र व जन्मस्थान, जनपद का नाम भरने के बाद उस जनपद के किस राजकीय चिकित्सालय से जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है, का ऑप्शन आता है। उसको अंकित करने के बाद संबंधित राजकीय चिकित्सालय की ओर से जारी किया गया संबंधित व्यक्ति का जाली जन्म प्रमाण पत्र हुबहू तैयार हो जाता है। इसमें कोई भी किसी प्रकार का संदेह नहीं रहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इसी के आधार पर आगे सभी पहचान पत्र इत्यादि आसानी से तैयार हो जाते हैं। उन्होने ये भी बताया कि सेलाकुई क्षेत्र में बाहरी राज्यों से काफी मजदूर कार्य करने के लिए आते हैं। जिनकी उम्र कम होती है तो उनकी उम्र को इन जाली जन्म प्रमाण पत्रों के माध्यम से बढ़ाकर फैक्ट्रियों में आसानी से कार्य मिल जाता है। जाली प्रमाण पत्र के आधार पर ही यूआईडीआई की वेबसाइट पर आधार कार्ड का भी अपडेशन हो जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मिली कई अहम जानकारी
गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ को भारी मात्रा में आधार कार्ड, जाली जन्म प्रमाण पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा उन सभी फर्जी वेबसाइट का भी पता चला है, जिनके माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र आदि पहचान पत्र बनाए थे। इसके अलावा अभियुक्तों से एयरटेल पेमेंट बैंक की जालिम मोहरे भी बरामद हुई है। इसके माध्यम से अभियुक्त किसी व्यक्ति का सत्यापन का कार्य करते थे। एसटीएफ की ओर से आगे यह भी जांच की जा रही है कि अभियुक्त एयरटेल पेमेंट बैंक की मुहर से कौन-कौन से फर्जी कार्य करते हैं। साथ ही किन किन लोगों के बैंक खाते एयरटेल पेमेंट बैंक में खुलवाए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

किसी भी जानकारी की यहां करें शिकायत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया गया कि आगे अन्य संदिग्ध आधार सेंटर की भी जांच की जाएगी और देखा जाएगा उनके द्वारा आधार कार्ड इत्यादि पहचान पत्र के बनाने में नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। साथ ही आम जनमानस से अपील की गई की अपने क्षेत्र में हो रहे किसी भी अपराध की सूचना कोई भी व्यक्ति गोपनीय रूप से एसटीएफ को दे सकता है, उसके लिए 0135 – 2656202 और 9412029536 नंबर जारी किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन्हें किया गया गिरफ्तार
1-इदरीश खान पुत्र मुबारक खान निवासी ग्राम छतेनी पेसट अरेली, तहसील तिलहर थाना निगाही जिला शाहजहांपुर यूपी। हाल निवासी आकिल के घर पर किराये पर। बिहाईव कालेज के नीचे सेलाकुई देहरादून।
2-रोहिल मलिक पुत्र इरशाद निवासी जमनपुर, आईटीआई के पास सेलाकुंई देहरादून। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

छापा मारने वाली पुलिस टीम
1–पुलिस उपाधीक्षक श्री नरेंद्र पंत
2-निरीक्षक यशपाल बिष्ट
3– उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा
4–उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट
5–हेड कां देवेंद्र मंगाई
6-हेड कां प्रमोद कुमार
7-हेड कां संदेश
8-कां दीपक चंदोला
9-कां कादर खान

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *