उत्तराखंड एसटीएफ ने दो टाइगर की खाल सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, काफी दूरी तक किया ट्रक का पीछा

उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो टाइगर की खाल के साथ तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि फिल्मी स्टाइल में वे हाईवे में ट्रक से वन्यजीवों के अंगों को लेकर जा रहे थे। ऐसे में उधमसिंह नगर के बाजपुर हाईवे में उनका काफी दूर तक पीछा किया गया। इस लोगों का नेटवर्क उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक फैला हुआ है। दावा किया गया कि उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी टाइगर खाल एसटीएफ ने बरामद की। एक खाल की कुल लम्बाई 11 फिट 4 इंच के करीब है, जो कि जुलाई माह में बरामद खाल से भी बड़ी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम ने कल शाम बाजपुर स्थित हाइवे से तीन शातिर वन्यजीव तस्करों के ट्रक का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो टाइगर (बाघ) की खाल व करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद की ई। गिरफ्तार तस्कर जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में पता चला कि तीनों कुख्यात वन्यजीव तस्कर हैं, जो काफी समय से उत्तराखंड व सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं। इसी गैंग से संबंधित सात सदस्यों को एसटीएफ ने इसी वर्ष जुलाई माह में एक टाइगर स्किन के साथ पकड़ा था। पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत कराया गया। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व मुख्य आरक्षी गोविन्द बिष्ट की विशेष भूमिका रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

1- शमशेर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर । उम्र 23 वर्ष।
2- कुलविंदर सिंह पुत्र खड़क सिंह, निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 60 वर्ष।
3- जोगा सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 28 वर्ष। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बरामदगी का विवरण
1. 01 टाइगर(बाघ) की खाल- लम्बाई 11 फिट 4 इंच
2. 01 टाइगर खाल लम्बाई 9 फिट 4 इंच
3. करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डियाँ
4. एक ट्रक संख्या यूके 18 सीए 6713
5. एक मोटरसाइकिल (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरफ्तार करने वाली टीम, एसटीएफ कुमायूँ यूनिट
1. निरीक्षक एमपी सिंह
2. उनि विपिन जोशी
3. उनि बृजभूषण गुरुरानी
4.अउनि प्रकाश भगत
5. मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
6. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
7. मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
8. मुख्य आरक्षी गोविंद बिष्ट
9. आरक्षी गुरवंत सिंह (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर टीम
1.रुपनारायण गौतम – रेंजर
2.दीवान सिंह रौतेला- डिप्टी रेंजर
3.किशन सनवाल वनरक्षक
4.राहुल कुमार वनरक्षक
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।