फाइनेंस कंपनी खोलकर लोगों की ठगी के आरोपी दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
एयरवेज इंटरप्राइजेज नाम की एक फाइनेंस कंपनी खोलकर जनता को 15 दिन में किस्तों के आधार पर डेढ़ गुना पैसा वापस करने का लालच देने वाले दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को उत्तराखंड एसटीएफ ने बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने कई लोगों से लाखो रुपये की धोखाधड़ी की है। चार साल से फरार इस आरोपी पर 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि कई मामलों में वांछित अपराधियों की सूची बनाकर उन्हें पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में जनपद देहरादून थाना रायपुर से ठगी के आरोपी जोगिन्दर सिंह पुत्र रघबीर सिंह निवासी खेडीसाद थाना सांपला रोहतक हरियाणा पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा, दिल्ली एवं बिहार में टीमों को रवाना किया गया था। जांच में पता चला कि वह पश्चिम बंगाल में कहीं रह रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रह रहा था महिला मित्र के साथ
इस पर एसटीएफ की टीम को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया। टीम के सदस्यो ने वहीं रहकर उसका पता लगाने का प्रयास किया। आखिरकार सफलता मिली और उसे बांगलादेश बार्डर, होबरा,पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। अपराधी जोगिन्दर, होबरा में अपनी महिला मित्र बलिता दास (काल्पनिक नाम) के साथ रह रहा था। जो वहां की मूल निवासी है। साथ ही वह आन लाइ्न शेयर व क्रिप्टो करेन्सी की ट्रैडिंग का कार्य कर रहा था। उक्त अपराधी पूर्व में दिल्ली पुलिस में सिपाही था। जिसे लगभग 20-25 वर्ष पूर्व इसके कुकृत्यों के कारण दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं आरोप
जोगिंदर ने सात साथियों के साथ मिलकर जनपद देहरादून थाना रायवाला क्षेत्र में एयरवेज इन्टरप्राईजेज नाम की एक फाईनेन्स कम्पनी खोली थी। इसमें जनता को 15 दिन में किस्तों के आधार पर डेढ़ गुना पैसा वापस करने का लालच देकर कम्पनी में निवेश करने का लालच दिया। कई लोगों ने विश्वास करके काफी पैसा इनकी कम्पनी में निवेश कर रखा था। 10 अगस्त 2019 को थाना रायपुर पुलिस ने कंपनी में छापा मारकर 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर किया था। वह तब से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उनि. उमेश कुमार
2. हे.का. कैलाश नयाल
3. हे.का. अनूप भाटी
4. हे.का. चमन कुमार
5. हे.का. अर्जुन रावत
6. हे.का. विरेन्द्र नोटियाल
7. हे.का. सन्देश यादव
8. का. अनिल कुमार
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।