शादी की सालगिरह में पार्टी की तैयारी के लिए किया ऐसा काम, उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
शादी की सालगिरह के मौके पर लोगों को शानदार पार्टी देने के लिए एक युवक ने ऐसा काम किया कि वह उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने उसे देहरादून के रायवाला क्षेत्र से 20 लाख रुपये की स्मैक के साथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि वह एक नशा तस्कर है। जो अपने ससुर के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी करता था। पकड़ा गया युवक अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए ड्रग्स की खेप ला रहा था। इस मामले में उसका ससुर फरार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गतउत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) का गठन किया हुआ है। थाना रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस टीम ने तीन पानी फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त कपिल देव पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम कंडोली चिड़ोवाली थाना रायपुर जिला देहरादून से 207 ग्राम स्मैक बरामद की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभियुक्त कपिल अपने ससुर आनंद कुमार पुत्र शवनाथ निवासी मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर जनपद देहरादून में स्मैक की तस्करी करते था। अभियुक्त कपिल का ससुर बरैली से तौसिफ खान नाम के व्यक्ति से स्मैक लाकर अपने दामाद कपिल तक पहुँचाता है। बतीयी गया कि बरामद 207 ग्राम अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये कीमत है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।