बीएएमएस चिकित्सकों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मास्टर माइंड इमलाख को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने बीएएमएस डॉक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मास्टर माइंड इनलाख को अजमेर से गिरफ्तार किया। आरोपी बाबा ग्रुप आफ कॉलेज का चेयरमेन है और वह सिर्फ दसवीं पास है। साथ ही मुजफ्फरनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। इससे पहले एसटीएफ उसके भाई और कई फर्जी चिकित्सकों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि विगत माह में एसटीएफ ने उत्तराखंड में प्रैक्टिस कर रहे बीएएमएस की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। इसकी विवेचना जनपद देहरादून पुलिस की ओर से की जा रही है। इस गिरोह का मास्टर माइंड इमलाख पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। उसकी गिरप्तारी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में एसटीएफ की जांच में आर्युवेदिक डॉक्टरों के फर्जीवाड़ा में करीब 36 डॉक्टरों को चिह्नित किया गया था। जांच में प्रकाश में आया था कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की फर्जी डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साईंस यूर्निवसिटी कर्नाटका के नाम से बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफफरनगर के मालिक इमरान और इमलाख की ओर से तैयार की गयी थी। इसे लेकर थाना नेहरू कालोनी देहरादून में मुकदमा एसटीएफ की ओर से दर्ज कराया गया था। एसटीएफ ने शुरूवात में दो फर्जी चिकित्सकों प्रीतम सिंह एवं मनीष अली को गिरप्तार किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही एसटीएफ की टीम ने बाबा ग्रुप आफ कालेज मुजफ्फरनगर में दबिश देकर इमरान पुत्र इलियास निवासी शेरपुर मुजफ्फरनगर को कालेज से ही गिरप्तार किया था। उसके कब्जे से एसटीएफ को कई राज्यों की युनिर्वसिटियों की फर्जी ब्लैंक डिग्रियां, फर्जी मुद्राएं एवं फर्जी पेपर एवं कई अन्य कूट रचित दस्तावेज बरामद हुए थे। जांच के दौरान फर्जी डिग्री बनाने का मास्टरमाइंड एवं मुख्य अभियुक्त इम्लाख का नाम प्रकाश में आया। वह बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का मुख्य स्वामी है। इसकी गिरप्तारी के लिये एसटीएफ तभी से निरन्तर प्रयास कर रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इमलाख पुत्र मोहमद इलियास निवासी शेरपुर थाना मुजफ्फरनगर के बारे में जानकारी की गयी तो वह कोतवाली मुजफफरनगर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर निकला। उसने अपने भाई इमरान के साथ बरला थाना क्षेत्र मुजफ्फरनगर में बाबा ग्रुप ऑफ कालेज के नाम से मेडिकल डिग्री कालेज भी खोला हुआ है। जो कि बीफार्मा, बीए, बीएससी आदि के कोर्स संचालित करता है। यह भी जानकारी हुई कि इम्लाख बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर का स्वामी है एवं इसके विरुद्ध फर्जी डिग्री दिलवाने के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे यूपी का सबसे बड़ा शिक्षा माफिया कहा जाता है। मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद मुख्य अभियुक्त इमलाख अपना मोबाइल बंद कर मुजफ्फरनगर से फरार हो गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने एक फरवरी 2023 को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की इमलाख अजमेर में छुप कर रह रहा है। इस पर एक टीम देहरादून से जयपुर के लिए रवाना हुई। एसटीएफ ने दो फरवरी को उसे किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर से कई युनिर्वसिटीज के जाली दस्तावेज, फर्जी डिग्री इत्यादि एवं जाली मोहर बरामद की गई हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।