उत्तराखंड राज्य जूनियर अंडर -18 और सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
उत्तराखंड राज्य जूनियर अंडर -18 और सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज आठ जून 2024 को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हो गया है। इस प्रतियोगिता से जो एथलीट, एथलेटिकस फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के निर्धारित मानकों को पूरा करेगा, उनका सलेक्शन 15 से 17 जून को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा 27 से 30 जून को पंचकूला हरियाणा में आयोजित होने वाली नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों और संस्थाओं से 280 एथलीटों ने प्रतिभाग किया। आज दिनांक 34 इवेंट्स का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को आज के मुख्य अतिथि एवं सहायक निदेशक खेल विभाग उत्तराखंड राजेश ममगाईं की ओर से मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में लोकेश कुमार के नेतृत्व में निर्णायकों की भूमिका मनीष भट्ट, हेमराज सिंह, नीरज शर्मा, आर एस राणा, अवतार सिंह, अखिलेश कोठारी, सुनीता सिंह रावत, अफजल बेग, मोहम्मद समीर, अंकित कुमार, अनूप कोठरी ने निभाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर अतिथियों में उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यत्र संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, ओलंपियन मनीष रावत, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता प्रीतम बिंद व इंदरजीत पटेल, अंतर्राष्ट्रीय कोच गुरुफूल सिंह, मधुसूदन जोशी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कल नौ जून रविवार को सुबह 6:15 से इवेंट शुरू होंगे। समापन दोपहर 11:00 बजे होगा। प्रतियोगिता में नेशनल में इस्तेमाल होने वाली फोटो फिनिश व इवेंट मैनेजमेंट का उपयोग किया जा रहा है। ये इस प्रतियोगिता की विशेषता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।