उत्तराखंड सस्ता गल्ले के विक्रेताओं का खाद्य आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, कांग्रेस नेता धस्माना ने दिया समर्थन
उत्तराखंड के कोने कोने से देहरादून खाद्य आयुक्त कार्यालय पहुंचे सस्ता गल्ले के दुकानदारों ने रिंग रोड स्थित खाद्य आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया और प्रदर्शन किया। छह सूत्री मांगों को लेकर तीन घंटे से अधिक खाद्य आयुक्त कार्यालय का घेराव करके रखा। सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना भी धरने में पहुंचे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की ओर से आंदोलनरत दुकानदारों की मांगों को पूर्ण समर्थन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरना दे रहे प्रदेश भर से आए दुकानदारों को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार प्रदेश के हर मेहनतकश का हक मारने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आम गरीब मेहनत कश व्यक्ति के बारे में सोचने का सरकार के पास समय नहीं है। क्योंकि सरकार दो ही काम में अति व्यस्त है। पहला पूरे राज्य की नदी, नाले, गाड, गदेरे, पहाड़ में खनन करने और दूसरा घर घर शराब और नशा पहुंचा कर पैसा कमाने में। इस व्यस्तता के कारण ना उनको चौखुटिया समेत राज्य के दूरस्थ इलाकों की स्वास्थ सेवाओं की जर्जर हालत दिखाई पड़ रही है। ना राज्य में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा दिखाई दे रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता ने कहा कि धस्माना ने कहा कि सरकार और जनता के बीच सस्ते गल्ले का राशन विक्रेता सबसे बड़ी कड़ी होता है। अगर आज पूरे प्रदेश का राशन विक्रेता राजधानी देहरादून आकर धरना देने और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुआ है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की सरकार आम आदमी के जीवन की कठिनाइयों से कितना सरोकार रखती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है कि कोरोना काल में अपनी जान हथेली में रख कर लोगों को राशन वितरित करने वाले राशन डीलरों का बकाया भुगतान आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य योजना का लाभांश बढ़ाने के निर्णय का आज तक क्रियान्वयन नहीं हुआ। राज्य के राशन विक्रेताओं को एक निश्चित मानदेय देने की मांग पर आज तक कोई निर्णय नहीं हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि राज्य की खाद्य मंत्री की घोषणा के बाद भी आज तक लाभांश जारी नहीं होना सरकार की अकर्मण्यता दर्शाता है। धस्माना ने कहा कि अगर प्रदेश के सस्ते गल्ले के दुकानदारों की मांगों पर सरकार और विभाग शीघ्र कार्यवाही नहीं करते तो जो भी आंदोलन संगठन तय करेगा और इसका समर्थन कांग्रेस पार्टी करेगी। आवश्यकता पड़ने पर खाद्य मंत्री व मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुकानदारों के मांग पत्र के बारे में धस्माना ने खाद्य आयुक्त रणवीर सिंह चौहान से फोन पर वार्ता की। उनकी मांगों को मानने के लिए कहा। धस्माना ने बताया कि रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही पदभार ग्रहण किया है और आंशिक लाभांश व भाड़ा जारी कर दिया गया है।बकाया राशि एक माह के भीतर अवमुक्त कर दी जाएगी। चौहान ने कहा कि मानदेय पर विचार किया जाएगा। धरने का नेतृत्व राशन विक्रेता फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर ब्रजवासी, नरेंद्र शर्मा, दिनेश कश्यप, अमीचंद सोनकर, संजय शर्मा, हरीश पंत, रघुवीर सिंह, सुनील शर्मा, दिनेश चौहान ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




