उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा कल, एसटीएफ ने कसी कमर
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कल 18 दिसंबर को पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक (पुरुष एवं महिला) लिखित परीक्षा-2021 का आयोजन किया जा रहा है। ये परीक्षा राज्य के 13 जनपदों में 413 परीक्षा केन्द्रों में होगी। परीक्षा का समय सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक है। उत्तराखंड पुलिस ने अभ्यार्थियों से अपील की है कि वे उक्त लिखित परीक्षा के लिए समय से अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। साथ ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। कहा गया कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान नकल, अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने का प्रयास करता है, या परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर एसटीएफ की है पैनी नजर
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए गड़बड़ी करने वालों पर निगरानी रखने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से एसटीएफ को दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को बिना गड़बड़ी के सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ की ओर से अब तक प्रकाश में आए नकल गिरोह के प्रत्येक सदस्य के साथ साथ सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन सभी ऐसे व्यक्तियों से मेलजोल रखनेवाले, मिलने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जो पूर्व में किसी न किसी तरीके से भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने में संलिप्त थे अथवा संदिग्ध थे। उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा में किसी तरह से कोई धांधली न होने के लिए पूरा वर्क प्लान तैयार किया गया है। एसटीएफ की सभी टीमों को खुफिया तौर पर सूचनाएं एकत्रित करने व प्राप्त सूचनाओं पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति इस भर्ती परीक्षा में नकल करने और कराने का प्रयास किया जाता है तो एसटीएफ उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करेगी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




