उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 23 परीक्षाओं के लिए भी जारी किया अतिरिक्त कलेंडर
आयोग ने यह संकल्प दोहराया है कि उपर्युक्त समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 एवं 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी। अध्यक्ष की ओर से वर्ष 2022 के प्रारंभ में निर्गत यूकेपीएससी के मुख्य वार्षिक परीक्षा कलेंडर के बारे में अवगत कराया गया है कि आयोग के उक्त परीक्षा कलेंडर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी। इनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न की जा चुकी हैं तथा 04 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनमें पीसीएस मुख्य परीक्षा – 2021 का आयोजन दिनांक 12 से 15 नवम्बर, 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है। शेष एक वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है। सिविल जज जू.डि. परीक्षा, ए०ई० परीक्षा, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वन क्षेत्राधिकारी एवं सहायक भूवैज्ञानिक परीक्षा के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही तभी की जा सकेगी। जब क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ में उच्च न्यायालय, उत्तराखंड द्वारा हाल ही में पारित आदेश के आलोक में शासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए आयोग को अवगत कराया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण के लिए आयोग की ओर से प्राप्त लगभग 29 अधियाचनों को शासन को प्रत्यावर्तित कर दिया गया है। शासन से संशोधित अधियाचन प्राप्त होने के पश्चात् आयोग द्वारा उनके लिए पृथक से एक परीक्षा कलेंडर जारी करते हुए समानान्तर ढंग से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वर्तमान में उक्त 29 अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें कलेंडर
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधिनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षाओं में भर्ती घोटाला सामाने आया था। इसमें पेपर लीक और नकल कराने के मामले में अब तक लोगों से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआइटी इस मामले की जांच कर रहा है। सीएम धामी के निर्देश पर ये जांच सौंपी गई है। साथ ही परीक्षा भर्ती मामले में अब तक कुल 94.79 लाख कैश बरामद किया है। जिसमे करीब तीस लाख की राशि जमा है। वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तराखंड अधिनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से संचालित होने वाली परीक्षाओं को कराने का जिम्मा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपा गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।