उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू, सीएम धामी ने किया शुभारंभ उद्घाटन मुकाबले में हरिद्वार हीरोज जीता
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का धमाल शुरू हो गया। उद्घाटन मुकाबला देहरादून दबंग और हरिद्वार हीरोज के बीच खेला गया। हरिद्वार ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया। इसके पहले देहरादून दबंग ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। वहीं, हरिद्वार हीरोज ने चार गेंद शेष रहते हुए छह विकेट पर 179 बनाकर मुकाबला जीत किया। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में क्रिकेट एशोसिएसन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखण्ड प्रिमियर लीग का शुभारम्भ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने प्रिमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण कर प्रतिभागी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैच का विवरण
हरिद्वार हीरोज ने टास जीतकर देहरादून दबंग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। देहरादून दबंग की ओर से आदित्य तारे ने 41 गेंद पर 73 रन बनाए। शंकर रमेश रावत ने 21 गेंद पर 37 और सागर रावत ने 18 गेंद पर 19 रन बनाए। देहरादून की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बना पाई। वहीं, हरिद्वार की टीम ने 19 ओवर दो गेंद पर छह विकेट खोकर 179 बनाकर जीत हासिल कर ली। हरिद्वार की तरफ से सौरभ रावत ने 49 गेंद पर 97 रन बनाए और वह मैन आफ द मैच रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला वर्ग का पहला मुकाबला आज
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज 16 सितंबर को महिला वर्ग का पहला मुकाबला पिथौरागढ़ हरिकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली लीग में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच 22 और महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। 23 एकड़ जमीन पर बने इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा दिन-रात के मैच के लिए फ्लड लाइट भी लगाई गई है। मैदान के बीचोंबीच से बाउंड्री 80 मीटर लंबी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उद्घाटन के मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गणेश जोशी, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद मनोज तिवारी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, क्रिकेट एशोसिएसन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा सहित क्रिकेट खिलाडी भी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्रिकेट का महासंग्राम उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड गायक बी प्राक ने लाइव प्रस्तुति दी। उनकी खनकती हुई आवाज से स्टेडियम गूंज उठा। लीग को दर्शकों के लिए भव्य और मनोरंजनपूर्ण बनाने के लिए संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। दर्शक उनके गीतों पर जमकर थिरके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बी-प्राक ने कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं…, माही…, चन्ना मेरे या मेरे या…, सानू इक पल चैन न आवे…., तेरी मिट्टी…, जैसे गीतों से इस संगीतमयी शाम को रॉकिंग बनाया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के लिए तलवारों पर सर वार दिए… गीत गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।