उत्तराखंड पुलिस की एक माह में 1089 अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, 48 ईनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में एक अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए गए अभियान के तहत कुल 1089 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इस अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रान्त निवासी कुल 48 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में ईनामी, वांछित अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रियअपराधियों के विरूद्ध एक माह तक अभियान चलाया गया। एक अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए गए इस अभियान के तहत कुल 1089 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इस अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रान्त निवासी कुल 48 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारंटों में वांछित चल रहे 450 वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 81 हिस्ट्रीशीटरों एवं 245 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न अधिनियम एवं आईपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया था। यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। जो ईनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार देने और कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।





