उत्तराखंड पुलिस ने दिया सुझाव, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर चालान की राशि बढ़ाई जाए
उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना के नियमों के प्रति और अधिक आवश्यकता जताई। पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर चालान की राशि को बढ़ाने का भी सुझाव दिया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर कोरोनाकाल में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।
बैठक में अधिकांश पुलिस कप्तान ने बताया कि जबसे मास्क न पहनने पर चालान की राशि को सौ रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की गई, तबसे अधिकतर लोग मास्क पहन रहे हैं। अभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। यदि इसकी चालान की राशि को भी सौ रुपये से बढ़ा दी जाए तो नतीजे बेहतर आएंगे।
बैठक में जनपदों में कोविड से संक्रमित हुए पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार वालों की स्थिति एवं वेलफेयर के संबंध में जनपद प्रभारियों से अपडेट लिए गए तथा उनका विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रदेश में जिन स्थानों की सुरक्षा के लिए पीएसी की स्थाई ड्यूटियां नियत हैं, वहां पर पीएसी के जवानों के लिए स्थाई बेड लगाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही ऐसे स्थानो पर जहां पर पीएसी की अस्थाई ड्यूटियां रहती है, वहां पर संबंधित जनपद प्रभारी को पीएसी के जवानों के लिए फोल्डिंग चारपाई रखने के लिए निर्देशित किया गया। ताकि पीएसी के जवानो को मूवमेंट में चारपाई साथ ना ले जानी पड़े।
डीजीपी ने जनपद से प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मिशन हौंसला में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को साप्ताहिक रिवार्ड दिया जाय। बहुत अच्छा कार्य करने वाले कर्मी का नाम पुलिस मुख्यालय भेजा जाय। जिसे मुख्यालय स्तर से रिवार्ड दिया जाएगा एवं अति उत्तम कार्य करने वाले कर्मी को पुलिस मुख्यालय की ओर से मेडल भी दिया जाएगा।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एंव सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति, – पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक मॉर्डनाईजेशन रिधिम अग्रवाल के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।