नशे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने आनलाइन आयोजित की वाद विवाद प्रतियोगिता, नैनीताल के छात्र आयुष रहे प्रथम
पुलिस फ्लैग डे वीक के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार 29 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में "मेहनत से कतराती, नशे और साइबर अपराध की ओर जाती युवा पीढ़ी" विषय पर एक ऑनलाइन वाद-विवाद (Debate) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुलिस फ्लैग डे वीक के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार 29 को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में “मेहनत से कतराती, नशे और साइबर अपराध की ओर जाती युवा पीढ़ी” विषय पर एक ऑनलाइन वाद-विवाद (Debate) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के समस्त जनपदों के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एपी अंशुमान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी अपनी उपस्थिति देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों ने “मेहनत से कतराती, नशे और साइबर अपराध की ओर जाती युवा पीढ़ी” विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे।
ऑनलाइन वाद-विवाद (Debate) प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल के छात्र आयुष आनन्द ने प्रथम, चमोली की छात्रा मनीषा बिष्ट ने द्वितीय तथा रूद्रप्रयाग की अपर्णा सजवाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद चम्पावत की छात्रा चन्द्रमोली पाण्डे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।




