विशेष सहायता योजना के तहत उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सौगात, 65.38 करोड़ की राशि स्वीकृत, किए जाएंगे ये काम
राज्य के पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना (SASCI) 2024-25 के तहत उत्तराखंड पुलिस को केंद्र सरकार से एक महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त हुई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों, उत्तराखंड शासन और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार की ओर से प्रस्तुत औचित्यपूर्ण प्रस्ताव के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 20 सितंबर 2024 को कुल ₹65.38 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस नोट में बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यक्षमता और दक्षता को तकनीकी एवं आर्थिक रूप से सुसज्जित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के लिए यह राशि स्वीकृत की है। इस राशि में ₹28.09 करोड़ से 156 आवासीय भवनों के निर्माण होगा और ₹37.29 करोड़ से 6 पुलिस थानों और 14 पुलिस चौकियों के प्रशासनिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की स्वीकृति राज्य की पुलिस के लिए अच्छा माहौल बनेगा। परियोजनाओं के तहत बनने वाले भवनों से पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। इसका सकारात्मक प्रभाव जनहित में पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।