एक मार्च से गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का वर्ष 2021 में पहला सत्र

आगामी एक मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का प्रथम सत्र गैरसैंण में होगा। इसके लिए गुरुवार शाम को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा सत्र की तिथि घोषित कर दी है। बीते दिनों ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर तिथियों पर मंथन चल रहा था। माना जा रहा था कि कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में सत्र हो सकता है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अब एक मार्च से सत्र शुरू की तिथि घोषित की है। सुबह 11 बजे से गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र शुरू हो जाएगा। विधानसभा के सचिव प्रभारी मुकेश सिंघल ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भेजकर जानकारी दी है।





 


 
                 
                 
                 
                 
                