उत्तराखंड में लोक सभा की पांचों सीटों पर चुनाव लड़ेगा उत्तराखंड क्रांति दल

उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताल ठोक दी। दल ने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। हालांकि, यूकेडी के इस निर्णय का किसे फायदा मिलेगा या किसे नुकसान होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि इससे बीजेपी को ही फायदा मिलने वाला है। वैसे भी यूकेडी ने अपनी फजीहत काफी पहले ही करा ली थी, जब बीजेपी सरकार में दल का एक गुट शामिल हो गया था। ऐसे में इस दल ने अपनी विश्वसनीयता आमजन के बीच खो दी है। ऐसा हमारा मानना है। अब अपनी पहचान को फिर से कायम रखने के लिए यूकेडी एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में उतरने जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में लोकसभा की पांचो सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई। तय किया गया कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल लगातार ग्रास रूट तक अपने संगठन को मजबूत कर रहा है। लोकसभा की पांचों सीटों पर दल पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगा। चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए संसदीय, विधानसभा व ब्लाक स्तर तक संगठन को और सुदृढ़ करने के लिए पांचो सीटों पर समितियां का गठन किया जा चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।