नए साल के स्वागत में उत्तराखंड तैयार, 24 घंटे खुलेंगी खानपान और शराब की दुकानें, मसूरी जाने वाले देखें रूट प्लान

हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रखने के संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं। पर्यटन विभाग में अपर सचिव सी रविशंकर की ओर से 29 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट आदि 24 घण्टे खुले रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक शराब की दुकान 24 घण्टे खुली रहेंगी। 29 दिसंबर के आबकारी सचिव हरिश्चन्द्र सेमवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नव वर्ष 2023 में पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत प्रदेश में स्थित समस्त एफएल-6 सी /7/7 सी अनुज्ञापनों को 30.12.2022 से 02.01.2023 तक 24 घण्टे खोले जाने का फैसला किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी जाने के लिए रूट प्लान
नववर्ष के उत्सव के लिए उत्तराखंड के मसूरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस दौरान दून, मसूरी और ऋषिकेश में जाम की समस्या से निजात दिलाने को पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 30 और 31 दिसंबर को सिर्फ होटल बुकिंग वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को ही कुठाल गेट से मसूरी की ओर जाने दिया जाएगा। इसके अलावा दून को भी जाम से निजात दिलाने के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कार्ययोजना बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से रूट प्लान देखकर घर से निकलने और यातायात व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन सड़कों से होकर गुजरें
पर्यटकों के लिए दिल्ली-रुड़की-सहारनपुर-मोहंड-आशारोड़ी-आइएसबीटी–शिमला बाईपास-सेंट ज्यूड्स चौक-बल्लुपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंचने का प्लान तैयार किया गया है। दिल्ली- हरिद्वार के रास्ते का भी प्लान तैयार किया गया है। जिसमें पर्यटक हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला-मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला-पुलिया नंबर 06-रिंग रोड-आइटी पार्क-कृषाली चौक-साईं मंदिर तिराहा होते हुए मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट से मसूरी पहुंच सकेंगे। वहीं सैलानी मसूरी-कुठाल गेट-ओल्ड राजपुर रोड-राजपुर-साईं मंदिर-कृषाली चौक-आइटी पार्क-तपोवन बाईपास रोड-नालापानी चौक-तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा-पुलिया नंबर 06-जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार, आइएसबीटी की ओर वापसी कर सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी में की गई ये व्यवस्था
-किंग ग्रेस से आने वाले वाहनों को लाईब्रेरी चौक से चण्डाल गढी तिराह की ओर डायवर्ट किया जायेगा। कैम्प्टी की ओर से आने वाले वाहनों को कम्प्नी गार्डन से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा। मसूरी मॉल रोड पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नव वर्ष पर मसूरी में वाहनो की पार्किंग का प्लान
-सर्व प्रथम शत प्रतिशत वाहनों को किंग ग्रेग पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
-किंग ग्रेग की पार्किंग फूल होने पर वाहनों को किंग ग्रेग होते हुए लाईब्रेरी की तरफ भेजेगे। उन वाहनों को लाईब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग ( नियर लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड ) पर एवं कैम्पटी स्टैण्ड मल्टी स्टोरेज पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा।
-लाईब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे।
-यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्प्टी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जायेगी तब छोटे वाहनों को किंग ग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे। बडे वाहनों को किंग ग्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे।
-यदि पिक्चर पैलेस पर MDDA पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी तब वाहनों को किंग ग्रेग से बडा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे । किंग ग्रेग से बडे मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा।
-लाईब्रेरी से किंग ग्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिये यातायात प्लान
-मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग क्रेग से जेपी बैण्ड व जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा।
-पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
-लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैण्ड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जायेगा।
-धनोल्टी / बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की तरफ भेजा जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों के पार्किंग स्थल
-पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर एवं नगर पालिका पार्किगं।
-कम्पनी गार्डन रोड़ पर।
-MDDA की लाईब्रेरी पार्किंग।
-नगर पालिका जाने वाले सड़क पर।
-पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड।
-SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस।
-MDDA पार्किंग लण्ढोर।
-टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी।
-किंग ग्रेग पार्किंग।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।