उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया गुवाहाटी हाईकोर्ट में होंगे मुख्य न्यायाधीश
उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया का स्थान्तरण गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश पद पर हो गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कश्यप के हस्ताक्षरों से जारी स्थान्तरण आदेश नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है।
न्यायमूर्ति धूलिया का जन्म 10 अगस्त 1960 को हुआ है। उनकी शिक्षा देहरादून, इलाहाबाद व लखनऊ में हुई है। एमए इतिहास से करने बाद उन्होंने 1986 में इलाहाबाद से लॉ की डिग्री हासिल की। इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रेक्टिस शुरू की। उत्तराखंड बनने के बाद वह नैनीताल हाईकोर्ट आ गए और उत्तराखंड के पहले मुख्य स्थायी अधिवक्ता बने। साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता बनाये गए । 2004 में सीनियर अधिवक्ता मनोनीत हुए। 1 नवम्बर 2008 को वह उत्तराखंड हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए ।
जस्टिस धूलिया मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल में लेंसडाउन के समीप बदलपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता केसी धूलिया इलाहाबाद हाई कोर्ट में अधिवक्ता व माता सुमित्रा धूलिया शिक्षिका रहीं। जस्टिस धूलिया के दादा भैरब दत्त धूलिया 1967 में लैंसडाउन से विधायक रहे। उनके एक भाई तिग्मांशु धूलिया जाने-माने फिल्म निर्देशक हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।