मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों पर कार्रवाई में विफल रही उत्तराखंड की सरकारें, महिला दिवस मनाने का नहीं अधिकारः जुगरान
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि आज अंतराष्टीय महिला दिवस है वहीं, कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही पार्टियों की सरकारें मुजफ्फनगर गोलीकांड को लेकर यहां की जनता को न्याय नहीं दिला पाई। ऐसे में दोनों की दलों को महिला दिवस मनाने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ये दोनों ही दल लाशों और महिलाओं के सम्मान के नाम पर पिछले 20 सालों से राजनीति कर रह रहे हैं। इन्हें महिला दिवस मनाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही दल, 2 अक्टूबर 1994 की वो काली रात भूल गए। जब हमारी मातृशक्ति की अस्मत से खिलवाड किया गया। प्रदेश को बने 20 वर्ष होने के उपरांत भी जो दोषी थे, उनको आज तक सजा नहीं मिल पाई। इन दोनों दलों ने 10-10 साल राज किया, लेकिन अब तक महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ दोनो दलों के नेता कुछ नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा कि इन दलों की इच्छाशक्ति में महिलाओं का सम्मान ही नहीं है। केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए ये दोनो दल महिलाओं को सम्मान देने का ढोंग करते हैं। आप नेता ने कहा कि उत्तराखंड में दोनों ही दलों की सरकारें रही, लेकिन इस घटना के 26 वर्ष पूरे होने के बाद भी इन्होंने इन घटनाओं के पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास नहीं किया। वहीं, दोषियों को सजा दिलाने में कोई ठोस पैरवी नहीं की। दोनों ही पार्टियां आज महिला दिवस मनाकर रस्मअदायगी कर रहे हैं।
आप नेता ने कहा कि तात्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार में मौजूद डीआईजी और अन्य अधिकरियों को ये दोनों ही दल बचा रहे हैं। इसीलिए इन्होंने कभी भी उत्तराखंड आंदोलनकारियों के न्याय के लिए अपनी आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि आज तक यहां रही सरकारों ने उस समय महिला आंदोलनकारियों पर हुए अत्याचार के खिलाफ कभी न्यायालय जाने की जहमत तक नहीं उठाई।
आप नेता ने कहा कि बीजेपी ने अभी भी अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं लिया। अभी हाल ही में गैरसैंण में महिलाओं पर लाठीचार्ज इसका ताजा प्रमाण है। ये सरकार महिलाओं की धुर विरोधी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही दलों को ये दिवस मनाने का कोई अधिकार नहीं है।
आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन तो उठा कूड़ा
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में लोगों ने गांधीग्राम पार्क रोड स्थित रोजमाउंट स्कूल के सामने कूड़ेदान को हटाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया । पिछले कई दिनों से पार्क रोड निवासी कूड़ेदान की गंदगी से परेसान थे। प्रदर्शन की भनक मिलते ही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सफाई शुरू कर दी।
इस अवसर पर रविंद्र आनंद ने बताया की यह कूड़ेदान पिछले कई सालों से यह रखा है। जिसको हटाने के लिए क्षेत्रीय लोग एवं रोजमाउंट स्कूल के मालिक नगर निगम के सालों से चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कूड़ेदान उस वक्त यह रखा गया था जब यहां बस्ती नहीं थी।समय के साथ साथ पूरा क्षेत्र बस गया और लोगों ने उसको हटाने का भरसक प्रयास किया। नगर निगम के कानों में जूं नहीं रेंगी ।
इस मौके पर रोजमाउंट स्कूल के मालिक मधुकर, क्षेत्रीय निवासी जाहिदा, प्रवीण गुप्ता, अमनप्रीत सिंह, विशाल बंसल, मुकेश कुमार, सुरेश, विपिन खन्ना, अनुदीप कौर पराशर, अब्दुल जब्बार, गुफरान लाख, मोहित कुमार, राजेंद्र सिंह, मनीष तनेजा शिवनारायण सहित सैकड़ों लोग, उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
आम आदमी पार्टी का झूठी हमदर्दी भरा बक्तब्य