उत्तराखंड शासन ने चार आइएएस, दो आइपीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची किसे कहां से कहां भेजा

शासन ने चार आइएएस दो आइपीएस अधिकारियों के किए तबादले, देहरादून, उत्तराखंड, प्रदेश सरकार,
उत्तराखंड शासन ने चार आइएएस व दो आइपीएस को नयी जिम्मेदारी दी है। तीन जिलों के डीएम बदले गए, पौड़ी जिले में श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी की कमान दी गयी है। कुछ अन्य जिलों में भी निकट भविष्य में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिथौरागढ़ से आशीष कुमार चौहान को हटाकर उन्होंने पौड़ी का डीएम बनाया गया। पौड़ी के डीएम विजय जोगदंडे को हटाकर उन्हें प्रतीक्षा में रखा गया है। इसी तरह रीना डोशी को बागेश्वर से हटाकर डीएम पिथौरागढ़ की डीएम बनाया गया। साथ ही पिथौरागढ़ की मुक्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल को डीएम बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान को हटाकर प्रतीक्षा में रखा गया है। उनके स्थान पर आइपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पोड़ी बनाया गया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।