यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जानकारी जुटाने और परिजनों की मदद को उत्तराखंड सरकार भी प्रयासरत, दो नोडल अधिकारी नामित
उत्तराखंड के भी कई लोग यूक्रेन में फंसे बताए जा रहे हैं। ऐसे लोगों के संबंध में सूचनाएं एकत्र करने और उनकी मदद करने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अधिकारी नामित किए हैं।

अपर सचिव रिधिम अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। बताया कि यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड राज्य के लोगों की सुरक्षा और उनके परिजनों से प्राप्त हो रही सूचनाओं के संकलन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इनमें पुलिस उप महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 7579278144 भी जारी किया गया है। साथ ही सहायक नोडल अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रमोद कुमार को नामित किया गया है। इनका नंबर 9837788889 जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के परिजनों से मिल रही सूचनाओं का संकलन कर उत्तराखंड शासन के गृह विभाग को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सोशल मीडिया में अनेक अफवाहों पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट को सक्रिय बनाएंगे। साथ ही प्रभावित नागरिकों के परिजनों से समन्वय स्थापित करेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।