उत्तराखंड सरकार ने लूट को दे रखी है छूटः गरिमा दसौनी
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लूट करने वालों को छूट देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में लूट करने वालों को हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे जिम कॉर्बेट पार्क के नाम पर भी लोगों को लूटने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं, ऐसे लोगों के खिलाफ सरकारी की चुप्पी का मतलब उन्हें मौन समर्थन देना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्रकारों से बातचीत में गरिमा ने कहा कि भाजपा जन युवा मोर्चा का राष्टीय सचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा बीए प्रोपर्टी वाला कंपनी का फाउंडर भी है। बग्गा की कंपनी बीए प्रोपर्टी वाला ने ट्विटर पर जिम कार्वेट का एक विडियों डाला है। इसमे 18 कॉटेज बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट लॉच करने की बात हो रही है। इसमे कंस्ट्रक्शन साईट जिम कॉर्बेट बताई जा रही है। साथ ही 2 bhk के कॉटेज का दाम 68 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। एक कॉटेज का ऐरिया 1800 sq feet बताया जाा रहा है। इसमें निवेश करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने कहा कि धामी सरकार को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए कि भूमि प्राइवेट है या सरकारी। जिम कॉर्बेट के अंदर यह निर्माण कार्य किसकी संस्तुति और सहमति पर हो रहे हैं? क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर जंगल, पर्यावरण और पशु पक्षियों को नुकसान होना तय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने चिंता जताते हुए कहा कि आज राज्य को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर एक बहुत ही सख्त कानून की जरूरत है। जो कि पहले राज्य में विद्यमान था, लेकिन भाजपा की प्रचंड बहुमत की 57 विधायकों वाली त्रिवेंद्र रावत सरकार ने 2018 में उत्तराखंड की भूमि को सभी बाहरी व्यक्तियों के लिए खोल दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब जब बाहर से आने वाले कोई भी धर्म जाति समुदाय वर्ग के लोग यहां जमीनें खरीद रहे हैं तो अपने राजनीतिक फायदे के लिए लैंड जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। दसौनी ने पूछा कि पहले उत्तराखंड की भूमि को गिरवी जब भाजपा ने ही रखा तो आज चीखने चिल्लाने का कोई नैतिक अधिकार भाजपा को नहीं है। इस छोटे से राज्य में जमीन की लूट मची हुई है। सककार की ओर से ना तो जमीनों की खरीद-फरोख्त की मॉनिटरिंग की जा रही है और ना ही यहां होने वाले निर्माण कार्य पर नजर रखी जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने बताया कि भाजपा का यह पदाधिकारी बीए प्रोपर्टी वाला हरिद्वार में भी 21 लाख में आवासीय प्लॉट बेचने की बात करता है। अयोध्या के राम मन्दिर से चार किलोमीटर दूर 5 सितारा होटल के लिए 80 हजार sq feet जमीन उपलब्ध होने की बात भी कहता है। अपने ट्विटर के जरिये निवेशकों को उसके लिए आमंत्रित करता है। दसौनी ने कहा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए कि कैसे इतने कम समय में जमीन खरीद-फरोख्त के इतने बड़े मामलों में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा संलिप्त हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।