उत्तराखंड सरकार ने पेंशनर्स को दी राहत, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि बढ़ाई
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने को फिलहाल कोषागार या बैंक में नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए 30 जून तक छूट दे दी गई है।
सचिव अमित सिंह नेगी ने शनिवार 24 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल एक बार पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए खुद कोषागार, उपकोषागार में खुद पहुंचकर जमा करना होता है। कोरोनाकाल के मद्देनजर इसे 23 नवंबर 2020 को शासनादेश के जरिये माह फरवरी 2021 तक छूट दी गई थी।
अब कोरोना की दूसरी लहर के दृष्टिगत जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की छूट को बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दी गई है। इस संबंध में शेष शर्तें पहले की तरह रहेंगी। अब बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पेंशनर्स को करीब दो माह की राहत मिल गई है। ये आदेश कोषागार, पेंशन एवं हकदारी विभाग के निदेश, समस्त जिलाधिकारी को जारी किए गए हैं।
देखें आदेश-
उत्तराखंड में टूटा मौत का रिकॉर्ड
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना ने एक दिन में मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 23 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 49 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल को मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को 4339 नए कोरोना संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा नये कोरोना संक्रमित 21 अप्रैल को मिले थे। उस दिन 4807 संक्रमित पाए गए थे। वहीं, 22 अप्रैल को प्रदेश में 3998 नए संक्रमित मिले थे और 19 लोगों की मौत हुई।
सरकार उठा रही ये कदम
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब 144 स्थानों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की व्यावसायिक, धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। पूरे प्रदेश में दोपहर दो बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर दुकानें बंद की जा रही हैं। शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। वहीं, हर शनिवार की तरह कल 24 अप्रैल को देहरादून शहर में कोरोना कर्फ्यू है। रविवार को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू है। रविवार तक सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजिंग का कार्यक्रम भी चल रहा है। शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के तहत 637 केंद्र में 62872 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
हरिद्वार और देहरादून में विस्फोट
शुक्रवार को 1179 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में 29949 कुल एक्टिव केस हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 142349 है। इनमे 107450 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल 2021 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा विस्फोट देहरादून और हरिद्वार में हुआ। हरिद्वार में कुंभ का असर अब नजर आने लगा है। देहरादून में 1605, हरिद्वार में 1115 नए संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184, अल्मोड़ा में 131 संक्रमित मिले।
144 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 144 हो गई है। यहां व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु के लिए परिवार का एक सदस्य ही मोबाइल बेन तक जा सकता है। देहरादून में 59, हरिद्वार में 09, नैनीताल में 38, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में 11, उधमसिंह नगर में 11, चंपावत में आठ, चमोली में एक, टिहरी में तीन कंटेनमेंट जोन हैं।
उत्तराखंड में युवाओं को मुफ्त लगेंगे टीके
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 18 से 45 आयु वर्ग के तमाम युवाओं को सरकार टीकाकरण करेगी। यह तमाम टीके सरकार की ओर से मुफ्त लगाए जाएंगे। राज्य सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी। भारत सरकार ने एक मई से 18 साल और उससे अधिक युवाओं के टीकाकरण की घोषणा की है। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि इसके तहत 50 लाख उत्तराखंड के निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 400 करोड का खर्चा संभावित है। साथ ही जहां डॉक्टरों की कमी थी, वहां पर डॉक्टरों को भेजने का आदेश जारी कर दिया गया। सीएम ने कहा दवाइयों से संबंधित किसी भी तरीके की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।