उत्तराखंड सरकार भी हुई राममय, 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन छुट्टी, स्कूल रहेंगे बंद

अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इस दिन को केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ ही बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने एक इवेंट के रूप में मनाने का फैसला लिया है। यहीं नहीं, इसी दिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा है। वहीं, बीजेपी शासित कई राज्य सरकारें 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी कर चुकी हैं। अब उत्तराखंड सरकार ने भी इस दिन के लिए फैसला कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजधानी देहरादून की मुख्य सड़कों पर भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बिजली की लाइटों से सजावट की गई है। वहीं, घंटाघर सहित कई स्थानों पर एलई़डी स्क्रीन भी लगाए गए हैं। ताकि, लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देख सकें। इस समारोह के लिए सरकार भी खर्च करने में खूब दरियादिली दिखा रही है। वहीं, अब अवकाश को लेकर उत्तराखंड सरकार ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सरकारी कार्यों में आधे दिन का अवकाश रहेगा। वहीं, शिक्षण संस्थाएं 22 जनवरी को बंद रहेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्री राम ललाजी की प्राण प्रतिष्ठ का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस संबंध में निर्णय किया गया कि है राज्य के सभी राजकीय संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल एक्ट 1881 के तहत बैंक, कोषागार, उप कोषागार 22 जनवरी को आधे दिन अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक केंद्र सरकार की भांति बंद रहेंगे। इसके अलावा समस्त शैक्षणिक संस्थाएं (स्कूल और कॉलेज) 22 जनवरी को बंद रहेंगे।
देखें आदेश


लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।