उत्तराखंड स्थापना दिवसः एसआरएचयू में ज्ञान, संस्कृति और सम्मान का संगम
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में उत्तराखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में अनेक अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की शुरुआत क्विज एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास तथा विकास यात्रा से जुड़े विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. संजीव चोपड़ा (सेवानिवृत्त) द्वारा एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड के विकास, प्रशासनिक चुनौतियों तथा युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने डॉ. चोपड़ा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने अपने संदेश में कहा कि उत्तराखंड राज्य ने पिछले 25 वर्षों में बहुत प्रगति की है लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है। हमें अपने राज्य को और भी विकसित बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पलायन रोकने के लिए के लिए मिलकर काम करना होगा। डॉ. विजय धस्माना ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड की स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास और संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अगली कड़ी में दोपहर बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक दर्शन फर्स्वाण और स्वाति भट्ट द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। उनके प्रस्तुत किए गए लोकगीतों और झोड़े-छपेली की मनमोहक धुनों पर छात्र-छात्राएं झूम उठे। विश्वविद्यालय परिसर में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक ने सभी को भावविभोर कर दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




