उत्तराखंड फिल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी का कोरोना से निधन
उत्तराखंड फिल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी का कोरोना से निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। वह एनडी तिवारी सरकार में गठित फिल्म विकास परिषद में सदस्य बनाये गए थे। उसके बाद हरीश रावत सरकार में भी फिल्म विकास परिषद में उनको सदस्य नामित किया गया था। विभिन्न संगठनों, फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एसपीएस नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म एशोसियेशन के अध्यक्ष के रूप में राज्य में फिल्मांकन के विकास में उनका सराहनीय योगदान रहा।
बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने पर वह कुछ दिन से कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। वह सेना के बाद ओएनजीसी में सिक्योरिटी इंचार्ज रहे। दो वर्ष पूर्व ही वह ओएनजीसी से रिटायर हुए थे। वह सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते थे। एसपीएस नेगी मूल रूप से रुद्रप्रयाग के डिडोली गांव के निवासी थे। उत्तराखंड फिल्म व संगीत इंडस्ट्री में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वह पिछले तीन दशकों से उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे। अपने पीछे वह पत्नी व दो बेटे व बुजुर्ग मां को छोड़ गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।